जनहित के मुद्दों पर प्रभावशाली हस्तक्षेप

Blog
Spread the love

जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकार जी ने स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग की बैठक में उठाए अहम सवाल

आयुष्मान, हॉस्पिटल्स, पेयजल और जनसेवा को लेकर दिए ठोस सुझाव

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकार जी ने स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग की बैठक में उठाए अहम सवाल

जिला पंचायत सदस्य वतन अंगनाथ चंद्राकार

चौपाल न्यूज इन, रायपुर, छत्तीसगढ़

रायपुर जिला पंचायत सदस्य

माननीय वतन चंद्राकार जी ने जिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (PHE) विभाग की बैठक में सक्रिय भागीदारी करते हुए जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाया। उन्होंने विशेष रूप से विकासखंडों में चल रहे नियम विरुद्ध निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों व मशीनों की उपलब्धता की समीक्षा की।

🔷 मुख्य बिंदु जो उन्होंने बैठक में प्रमुखता से रखे:

नियम विरुद्ध निजी अस्पतालों पर कार्यवाही की मांग, जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज नहीं कर रहे या पैकेज की जानकारी डिस्प्ले नहीं कर रहे हैं।
सरकारी स्वास्थ्य भवनों की मरम्मत हेतु फंड स्वीकृति की बात रखी गई।
जिले में अपूर्ण पड़ी पेयजल टंकियों को शीघ्र पूर्ण करने, बरसात के मद्देनज़र सभी टंकियों व हैंडपंपों में दवाओं के छिड़काव व मरम्मत के निर्देश दिए।
✅ ग्राम रीवा की पेयजल समस्या को दूर करने हेतु चपरीद डैम, निसदा डैम अथवा नया रायपुर के झाँज जलाशय से पाइपलाइन विस्तार का प्रस्ताव शासन तक भेजने की मांग की गई।
रीवा ग्राम के 70 एकड़ के तालाब में फ़िल्टर प्लांट लगाने का सुझाव देकर दीर्घकालिक समाधान की बात की गई।

🔹 रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर की आजीवन सदस्यता भी ली
बैठक के दौरान वतन चंद्राकार जी ने सीएमएचओ रायपुर की उपस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर की आजीवन सदस्यता भी ग्रहण की, जो उनके सामाजिक दायित्व के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

🧾 उक्त बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • श्रीमती सरोज चन्द्रवंशी जी (सभापति, स्वास्थ्य विभाग)
  • श्रीमती शैल महेंद्र साहू जी (सदस्य, जिला पंचायत रायपुर)
  • डॉ. मिथलेश चौधरी जी (सीएमएचओ रायपुर)
  • श्री अनिल बच्चन जी (अधीक्षण अभियंता, PHE विभाग)
  • डॉ. प्रीति नरैन जी
  • श्री समित अग्रवाल जी (हेड – आयुष्मान भारत योजना रायपुर)
  • अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण

चौपाल न्यूज इन, रायपुर इस सार्थक भागीदारी को जनता की आवाज़ और जनसेवा के प्रति जिम्मेदार नेतृत्व का उदाहरण मानते हुए वतन चंद्राकार जी को साधुवाद देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *