रेजांगला की पवित्र माटी पहुँची उड़ीसा — अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की कलश यात्रा का छत्तीसगढ़ में भव्य समापन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)
🗓️ दिनांक: 30 मई 2025
🖊️ मुख्य संपादक: सुरेंद्र यादव


अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की “रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा” का छत्तीसगढ़ में भव्य समापन, अब उड़‍ीसा में होगा आयोजन

जशपुर से प्रारंभ होकर बागबाहरा में संपन्न हुई यात्रा, अब 30 जून तक उड़ीसा में करेगी भ्रमणhttp://Chaupal new in

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं सामाजिक चेतना के उद्देश्य से प्रारंभ की गई “राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा” का छत्तीसगढ़ में समापन हो गया है। यह यात्रा 22 मई को जशपुर से प्रारंभ होकर विभिन्न जिलों से होती हुई 29 मई को बागबाहरा में भव्य रूप से संपन्न हुई।

इसके उपरांत 30 मई को छत्तीसगढ़ प्रदेश यात्रा संयोजक संजय यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामाश्रय यादव, महासमुंद जिला अध्यक्ष विनोद यादव, सरायपाली के नरेंद्र यादव, देव यादव रायपुर, तथा जनक यादव ने मिलकर रेजांगला की पवित्र माटी से भरे कलश को उड़ीसा के खरियार रोड स्थित यादव भवन में सौंपा।

कलश हस्तांतरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष प्रदीप बेहेरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दास, जिला अध्यक्ष भरत यादव तथा पांच राज्यों के कलश यात्रा प्रभारी पीतांबर दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रप्रेम, एकता और यादव समाज की भूमिका पर गहन चर्चा की गई।

अब यह पवित्र माटी कलश यात्रा 30 जून तक उड़ीसा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर समाज में एकता, त्याग और बलिदान की भावना जागृत करेगी।


प्रमुख योगदानकर्ता:

  • संजय यादव – प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़
  • रामाश्रय यादव – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
  • विनोद यादव – जिला अध्यक्ष, महासमुंद
  • प्रदीप बेहेरा – राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष
  • प्रफुल्ल दास – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • पीतांबर दास – पाँच राज्यों के कलश यात्रा प्रभारी
  • देव यादव रायपुर प्रदेश महासचिव

🙏 जय श्री कृष्णा
जय यादव जय माधव

📍 चौपाल न्यूज इन, रायपुरhttp://Chaupalnews.in
🗞️ समाचार आपके समाज का, आपके साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *