मितान बना मसीहा: सड़क हादसे में घायल ड्राइवर की मदद कर पेश की मिसाल

Blog
Spread the love

सड़क हादसा
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – मंदिर हसौद से विशेष रिपोर्टhttp://Chaupalnews.in

मंदिर हसौद क्षेत्र के RIT कॉलेज के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें DI वाहन और हाइवा ट्रक के टकरा जाने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही रायपुर पुलिस मितान और समाजसेवी लखेश्वर (बंटी) सोनवानी जी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल घायल ड्राइवर की मदद की, बल्कि 108 एम्बुलेंस को तत्काल बुलाकर उसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया।

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक को सुव्यवस्थित किया। पुलिस ने मौके की स्थिति को नियंत्रित किया और जाम को खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लखेश्वर सोनवानी और मंदिर हसौद पुलिस के संयुक्त प्रयास से घायल को समय पर इलाज मिल पाया और यातायात व्यवस्था में बाधा नहीं आने दी गई।

👉 स्थानीय लोगों ने मितान लखेश्वर सोनवानी और मंदिर हसौद पुलिस टीम की मानवीय सेवा और सजगता की जमकर सराहना की।

📍 रायपुर पुलिस की “मितान योजना” और मंदिर हसौद थाना स्टाफ ने यह सिद्ध कर दिया कि सतर्कता, संवेदनशीलता और सेवा की भावना ही सच्ची पुलिसिंग है।

📸 रिपोर्ट – चौपाल न्यूज इन, मंदिर हसौद, रायपुर छत्तीसगढ़
✍️ स्थानीय संवाददाता द्वाराhttp://Chaupal new in कवरेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *