वाहनों में HSRP नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई के निर्देश, ऑर्डर की संख्या दोगुनी करने की तैयारी

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़
📅 रायपुर, 20 जून 2025


वाहन मालिक ध्यान दें! HSRP न लगाने पर संयुक्त जांच अभियान में कटेगा चालान


चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupalnews.inरायपुर: छत्तीसगढ़ में बिना एचएसआरपी (High Security Registration Plate) वाले वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। सचिव सह परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस एवं प्रवर्तन अमला मिलकर ऐसे वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करेगा।

एचएसआरपी ऑर्डर में गिरावट पर नाराजगी, आदेश: संख्या करें दोगुनी

बैठक में श्री प्रकाश ने एचएसआरपी ऑर्डर की संख्या में आई कमी पर असंतोष जताया और सभी परिवहन अधिकारियों को संयुक्त जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बैकुण्ठपुर, रायपुर एवं बिलासपुर जिलों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की और ऑर्डर की संख्या दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा।

ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगेंगे कैंप

सभी परिवहन अधिकारियों को एचएसआरपी वेंडर कंपनियों से समन्वय कर तहसील मुख्यालय, ग्रामीण कस्बों, इंडस्ट्रियल एरिया और एजुकेशनल संस्थानों में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के कर्मचारियों के स्टाफ पार्किंग क्षेत्र में कैंप लगाने की जिम्मेदारी आरटीओ दुर्ग को दी गई है।

बैनर, पोस्टर से जागरूकता, पेट्रोल पंप होंगे सूचना केंद्र

वाहन चालकों को एचएसआरपी के नियमों व लाभों की जानकारी देने के लिए पेट्रोल पंपों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर बैनर व पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया। जनता को जागरूक कर स्वेच्छा से प्लेट लगवाने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा।

स्थायी फिटमेंट सेंटर होंगे स्थापित, मैनपॉवर बढ़ेगा

अनुबंधित कंपनियों को तहसील स्तर पर स्थायी फिटमेंट सेंटर खोलने और कार्यबल बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन सेंटरों का नियमित निरीक्षण करें। आगामी सप्ताह में फिर से समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।


📌 रिपोर्ट – चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
📞 संपर्क: [9425291948http://Chaupal new in]
📰 विश्वसनीयता के साथ हर खबर – आपकी अपनी चौपाल न्यूज इन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *