अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंदिर हसौद में भव्य आयोजन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
स्थान: मातृ सदन उत्कृष्ट विद्यालय, नगर पालिका मंदिर हसौद

📰 चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in

मंदिर हसौद, 21 जून 2025:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका मंदिर हसौद स्थित मातृ सदन उत्कृष्ट विद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सुंदर और अनुशासित ढंग से किया गया। इस आयोजन में विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों, पालकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर योग के महत्व को समझा और सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रेमशिला एक्का ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। योग शिक्षक श्री ओंकेश सोनवानी ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों और उपस्थितजनों को प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा, नगर पालिका के छाया अध्यक्ष श्री संदीप जोशी, एवं समिति के समस्त सदस्यगण — श्री बलवंत यादव, श्री पुनीत यादव, श्री सी. एन. त्रिपाठी, श्री राघवेंद्र दास मानिकपुरी — की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों का भी उत्साह देखने योग्य था। सभी ने एकसुर में योग के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य के महत्व को स्वीकारते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया।

🔹 कार्यक्रम का उद्देश्य केवल योगाभ्यास नहीं, अपितु समाज में योग के व्यापक प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था।
🔹 समस्त शिक्षकगण, पालकगण एवं बालक-बालिकाएं इस आयोजन में पूरी तत्परता के साथ शामिल हुए।

📸 विशेष क्षण:
विद्यालय प्रांगण में एकजुट होकर विद्यार्थियों द्वारा किए गए योगासन, अनुशासित पंक्तियों में बैठकर ध्यान, तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

🙏 चौपाल न्यूज इन की ओर से आयोजन के सभी प्रतिभागियों को साधुवाद एवं शुभकामनाएंhttp://Chaupal new in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *