
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – आरंग
📍 स्थान – नगर पालिका परिषद, आरंग
🗓️ दिनांक – [02/07/25]
आरंग में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लॉटरी प्रक्रिया से हुआ आवास आवंटन, विधायक गुरू खुशवंत साहेब के करकमलों से हितग्राहियों को मिला नया आशियाना
नगर पालिका परिषद आरंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घटक सहभागिता से निर्मित आवासों का आवंटन एक पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर 29 हितग्राहियों को आवास क्रमांक का निर्धारण कर संबंधित आवास का चाबी एवं आवंटन पत्र सौंपा गया।
यह सौंपना विधायक आरंग एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष माननीय गुरू खुशवंत साहेब जी के करकमलों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, लाभार्थी एवं नगर के प्रमुखजन शामिल रहे।
50 हितग्राहियों को BLC घटक अंतर्गत मिला भवन निर्माण की निःशुल्क अनुमति
कार्यक्रम के अगले चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत 50 पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क भवन निर्माण की अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

नव निर्मित पी.आई.सी. कक्ष का उद्घाटन, प्रशासनिक व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम
कार्यक्रम के उपरांत नगर पालिका परिषद आरंग में सभापतियों की बैठक व्यवस्था हेतु “पी.आई.सी. कक्ष” का शुभारंभ भी किया गया। इसका उद्घाटन फीता काटकर माननीय गुरू खुशवंत साहेब जी द्वारा किया गया। यह कक्ष भविष्य में नगरपालिका की महत्वपूर्ण बैठकों और निर्णयों में उपयोगी सिद्ध होगा।
भाजपा युवा नेता कुलेश्वर लोधी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता श्री कुलेश्वर लोधी जी का जन्मदिवस भी हर्षोल्लास के साथ नगर पालिका कार्यालय परिसर में केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।
उपस्थित गणमान्य अतिथि:
- श्री ध्रुव कुमार मिर्धा, अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ चर्मशिल्पकार बोर्ड एवं पार्षद
- श्रीमती शीतल चन्द्रवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी
- श्री हिरामन कोशले, उपाध्यक्ष, न.पा.
- पार्षदगण – श्री नरेन्द्र लोधी, श्रीमती भानमति सोनकर, श्री संतोष लोधी, श्री विरेन्द्र गोलू कंडरा, श्रीमती सुनीता विनायक धुरंधर, श्री चितरेखा विक्रम परमार, श्रीमती सेवती तोषण साहू, उमाकांत यादव
- प्रतिनिधि – राकेश शर्मा, राकेश सोनकर, खिलेश धुरंधर, विक्रम परमार, डॉ. तोषण साहू
- भाजपा मंडल अध्यक्ष – देवनाथ साहू
- अन्य विशेष आमंत्रित – सालिक राम साहू, गणेश साहू, चन्द्रशेखर साहू, वेदप्रकाश देवांगन, सतीश मानू जलक्षत्री, खूबचंद साहू, देव जलक्षत्री, सूरज साहू, नंदकुमार ढीढी, दिलीप जलक्षत्री, चेतन लल्लू जलक्षत्री
- नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिया साथीगण
👉 चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ – आरंग प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव http://Chaupal new in