
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 स्थित पंजाब केसरी भवन इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि भवन में देर रात तक होने वाले आयोजनों में तेज़ डीजे साउंड चलाया जाता है, जिससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है और आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।
इस मामले को लेकर स्थानीय निवासियों ने वार्ड की पार्षद रेणु जयंत साहू से शिकायत की। पार्षद साहू ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया और ज्ञापन सौंपा।
पार्षद रेणु जयंत साहू ने चौपाल न्यूज से बातचीत में बताया कि,
“पंजाब केसरी भवन के आसपास कई स्कूल, कॉलेज और रिहायशी कॉलोनियां हैं। डीजे की तेज आवाज से पढ़ाई कर रहे छात्र, बीमार और वृद्ध नागरिक बहुत परेशान हैं। कई बार भवन प्रबंधन से निवेदन किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।”
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भवन में तेज साउंड सिस्टम का उपयोग बंद नहीं किया गया, तो लोग प्रबंधन समिति के घर के सामने डीजे बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।
निवासियों का आरोप है कि उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है और भवन प्रबंधन को किसी भी कानून की परवाह नहीं है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर कितनी तत्परता से कार्यवाही करता है और कब तक स्थानीय लोगों को इस परेशानी से राहत मिलती है।
“चौपाल न्यूज – आपकी आवाज़, हमारा प्रयासhttp://Chaupalnews.in