

Chaupalnews.inखेतों में आग की घटना, कॉलोनीवासियों ने मिलकर बुझाई आग
मंदिर हसौद, रायपुर – 5 मार्च 2025
आज, 5 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे मंदिर हसौद के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड नंबर 05 में अज्ञात लोगों ने खेतों में तीन अलग-अलग स्थानों पर आग लगा दी। तेज हवाओं के कारण आग ने जल्दी ही आसपास की कॉलोनियों – सत्यवाटिका, अंदाज कॉलोनी और प्रगति नगर में फैलना शुरू कर दिया।
स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने किया तत्परता से कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रतिनिधि राकेश जायसवाल और समाजसेवी विनीत पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही मंदिर हसौद के पटवारी ओमप्रकाश देवांगन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिनकी टीम ने तत्परता से आग पर काबू पाया।
कॉलोनीवासियों और पुलिस प्रशासन का सहयोग
मंदिर हसौद थाना पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और घटनास्थल पर पूर्ण सहयोग दिया। कॉलोनीवासियों ने भी मिलकर आग बुझाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष सहयोगियों का आभार
इस घटना में कॉलोनीवासी आदरणीय रेख राम पात्रे, नरसिंग गोयल, पार्षद प्रतिनिधि राकेश जयसवाल, समाजसेवी विनीत पाण्डेय जैकी मंगलानी और अन्य स्थानीय लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी का बढ़-चढ़कर सहयोग मिला, जिसके लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया गया।
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ मंदिर हसौद यह घटना एकजुटता और सहयोग की मिसाल बनी, जहां सभी ने मिलकर संकट की घड़ी में मदद की।