नगर पालिका परिषद् आरंग द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन – स्वास्थ्य सेवा को घर-घर पहुँचाने की पहल

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ आरंग http://Chaupal new in

📍 स्थान: आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.)
📆 आयोजन तिथि: 15 मई 2025 से 20 मई 2025
📜 आदेश क्रमांक: 375/स्था./न.पा./2025-26
👩‍⚕️ प्रकाशक: श्रीमती रायमती मिर्धा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, आरंग


🔶 हाइलाइट्स:

  • आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नगर में विशेष शिविरों का आयोजन।
  • 15 से 20 मई तक कुल 13 स्थानों पर शिविर लगेंगे।
  • नगर पालिका ने मितानिनों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को ड्यूटी पर किया नियुक्त।
  • शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होंगे।
  • आदेश की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश।

🏥 स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान कार्ड शिविरों का समय-सारणी:

वार्डतिथिशिविर स्थलसहयोगी मितानिनकंप्यूटर ऑपरेटर
0115.05.2025शीतला मंदिरश्रीमती हेमीन साहू
0215.05.2025गौरा गुड़ीश्रीमती उर्वशी साहूनरेश कुमार, भावेश कोसले, शैलेन्द्र लोधी
0315.05.2025लोधी गुड़ीश्रीमती ऋतु लोधी
0416.05.2025भालूराम देवांगन प्रा. शालाश्रीमती गायत्री लोधी, उमा ध्रुव
0516.05.2025पुराना नगर पालिका भवनश्रीमती चन्द्रलेखा पटेल
0617.05.2025थाना के पीछे सामुदायिक भवनश्रीमती संतोषी चन्द्राकर
0717.05.2025साहू पाराश्रीमती पुष्पा साहूवही ऑपरेटर
0817.05.2025गौरा गुड़ीश्रीमती शैल शर्मावही ऑपरेटर
0918.05.2025सामुदायिक भवनश्रीमती पार्वती निषाद, केसर पालवही ऑपरेटर
1019.05.2025शीतला मंदिरश्रीमती आशा निषादवही ऑपरेटर
1119.05.2025नया नगर पालिका कार्यालयश्रीमती परमेश्वरी यादव, खेमलता जलक्षत्रीवही ऑपरेटर
1219.05.2025सामुदायिक भवनश्रीमती मंजू साहू, श्रीमती खेदिनवही ऑपरेटर
1320.05.2025मंगल भवनवही ऑपरेटर

📣 महत्वपूर्ण निर्देश:

  • सभी संबंधित मितानिन और ऑपरेटरों को नियत तिथि पर शिविर स्थल पर समय से उपस्थित रहना अनिवार्य है।
  • नागरिकों को इस अवसर का लाभ लेकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेना चाहिए।
  • आदेश की अवहेलना करने पर संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

🗂️ सूचना प्रतिलिपि प्रेषित:

  • खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग
  • अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षदगण
  • सभी संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारीगण

📢 “चौपाल न्यूज़ इन” आप सभी नागरिकों से अपील करता है कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *