
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष रिपोर्टhttp://Chaupal new in 📰
📍मंदिर हसौद: डीएपी खाद की कमी पर कांग्रेस का आक्रोश
🌾 प्राथमिक समितियों में खाद आपूर्ति बाधित, किसानों को हो रही भारी परेशानी
📢 कांग्रेस का अल्टीमेटम – जल्द समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
🔶 दिनांक 30 जून 2025, मंदिर हसौद (आरंग):
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू जी के नेतृत्व में प्राथमिक सहकारी समिति शाखा प्रबंधक मंदिर हसौद के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मंदिर हसौद तहसील के अंतर्गत आने वाली सभी प्राथमिक सहकारी समितियों में डीएपी खाद की तत्काल उपलब्धता की मांग की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह साहू जी ने जानकारी दी कि –
“पूर्व में भी खाद आपूर्ति बाधित रहने के कारण हमने जिलाधीश व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। परिणामस्वरूप किसान भाइयों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि तत्काल खाद आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”
🔹 इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद अध्यक्ष श्री गोपाल चतुर्वेदी जी ने खाद वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर देते हुए निम्नलिखित माँगें रखीं:
- स्थानीय स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
- सोसाइटी में पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू हो।
- ब्लैक मार्केटिंग पर तत्काल रोक लगे।
- किसानों को समय पर खाद व यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
🔸 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
कोमल सिंह साहू (ब्लॉक अध्यक्ष), गोपाल चतुर्वेदी (नगर पालिका अध्यक्ष), रेखराम पात्रे (एससी कांग्रेस प्रकोष्ठ संयुक्त महामंत्री), पार्षदगण बिंदु भूषण बघेल, हेमराज बंजारे, राकेश मिश्रा, राकेश जयसवाल, उत्तम साहू, दीनू यादव, पीतांबर सोनवानी, निर्देश सिन्हा, जितेंद्र चतुर्वेदी, आचार्य पं. विनीत पाण्डेय, बंटी मिश्रा, प्रेम नारायण मिश्रा, आर्यन जोशी, लालदास मारकंडे, प्रवीण भत्तपहरी एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान भाई।

📍 यह प्रदर्शन किसानों की आवाज को मजबूती देने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए था।
🖊️ रिपोर्ट – चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़http://Chaupal new in