स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, 10 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन

Blog
Spread the love


चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

बलरामपुर, 11 अप्रैल 2025 / चौपाल न्यूज रायपुर

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, जो आगामी 05 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं www.cgschool.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कक्षा 1 से 12 तक होंगे प्रवेश | विशेष प्राथमिकता अनाथ बच्चों और संस्था के विद्यार्थियों को

इस प्रवेश प्रक्रिया में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं में वर्तमान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त ‘महतारी दुलार योजना’ के तहत कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रवेश के लिए आयु सीमा एवं दस्तावेज जरूरी

कक्षा पहली में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होना अनिवार्य है। चयनित विद्यार्थियों को मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र समेत आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

प्रत्येक कक्षा में उपलब्ध सीटें इस प्रकार हैं:

  • कक्षा 1ली: 50 सीट
  • कक्षा 2री: 13 सीट
  • कक्षा 3री: 10 सीट
  • कक्षा 4थी: 02 सीट
  • कक्षा 5वीं: 03 सीट
  • कक्षा 6वीं: 04 सीट
  • कक्षा 7वीं: 04 सीट
  • कक्षा 8वीं: 02 सीट
  • कक्षा 10वीं: 03 सीट

कक्षा 11वीं

  • जीवविज्ञान संकाय: 50 सीट
  • गणित संकाय: 50 सीट
  • वाणिज्य संकाय: 50 सीट

कक्षा 12वीं

  • जीवविज्ञान संकाय: 18 सीट
  • गणित संकाय: 41 सीट
  • वाणिज्य संकाय: 29 सीट

विद्यालय प्रशासन ने योग्य छात्रों से समयसीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है, जिससे वे इस गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का लाभ उठा सकें।



स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

10 अप्रैल से 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन | कक्षा 1 से 12वीं तक खाली सीटों पर होंगे दाखिले

बलरामपुर | चौपाल न्यूज | 11 अप्रैल 2025

शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो गया है। छात्र 10 अप्रैल से 5 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सीजी स्कूल पोर्टल (www.cgschool.in) के माध्यम से की जा रही है।

विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक विभिन्न कक्षाओं में सीमित सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

इन छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता:

  • कक्षा 10वीं के वर्तमान विद्यार्थियों को 11वीं में प्रवेश में प्राथमिकता
  • महतारी दुलार योजना के तहत कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को विशेष वरीयता
  • कक्षा 1 में प्रवेश हेतु छात्र की आयु 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होना अनिवार्य

कक्षावार सीटों का विवरण

कक्षाउपलब्ध सीटें
कक्षा 150 सीट
कक्षा 213 सीट
कक्षा 310 सीट
कक्षा 42 सीट
कक्षा 53 सीट
कक्षा 64 सीट
कक्षा 74 सीट
कक्षा 82 सीट
कक्षा 103 सीट
कक्षा 11 (जीवविज्ञान)50 सीट
कक्षा 11 (गणित)50 सीट
कक्षा 11 (वाणिज्य)50 सीट
कक्षा 12 (जीवविज्ञान)18 सीट
कक्षा 12 (गणित)41 सीट
कक्षा 12 (वाणिज्य)29 सीट

आवश्यक दस्तावेज

प्रवेश के बाद चयनित विद्यार्थियों को मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।


महत्वपूर्ण तिथि:

  • आवेदन प्रारंभ: 10 अप्रैल 2025
  • अंतिम तिथि: 5 मई 2025

ऑनलाइन आवेदन के लिए विज़िट करें:
www.cgschool.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *