
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
रायपुर, छत्तीसगढ़। गर्मी के मौसम में रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी! नारी फैशन एंड लाइफस्टाइल एक बार फिर लेकर आया है अपना शानदार समर कलेक्शन, जो 12 और 13 अप्रैल को कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका में एक भव्य दो दिवसीय एग्जीबिशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
हर वर्ग के लिए कुछ खास – एक से बढ़कर एक स्टॉल्स
इस एग्जीबिशन में आकर्षक और उपयोगी चीज़ों की भरमार होगी। खास स्टॉल्स में शामिल हैं:
- सजावट का सामान
- होम मेड फूड व गिफ्ट आइटम्स
- डिजाइनर कुर्तियां और कोलकाता स्पेशल साड़ियां
- इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज़, ज्वेलरी, फुटवियर और कॉस्मेटिक्स
- भगवान के पोशाक, दिए, बंदनवार और अन्य घरेलू सामग्री
स्पेशल ऑफर्स से भरपूर – हर खरीदी में खास फायदा
- ₹2000 तक की खरीदी पर चांदी का सिक्का (लकी ड्रा द्वारा)
- ₹500 की खरीदी पर मात्र ₹50 में मेहंदी लगवाने की सुविधा
आयोजिका श्रुति जैन ने बताया कि यह आयोजन रायपुरवासियों के लिए फैशन, स्टाइल और पारंपरिक शॉपिंग का एक यादगार अनुभव होगा।
रायपुरवासियों के लिए एक खास निमंत्रण
तो तैयार हो जाइए इस फैशनेबल समर एक्स्पीरियंस के लिए और आइए जरूर – 12 व 13 अप्रैल को कलर्स मॉल, पचपेड़ी नाका, रायपुर में!
“लोकल से ग्लोबल तक – पल की खबर चौपाल न्यूज इन पर”Chaupalnews.in