
बैसाखू सागर पुनः बने बीरगांव इकाई अध्यक्ष — घासी घसिया समाज ने सर्वसम्मति से चुना
📍स्थान: बीरगांव, रायपुर छत्तीसगढ़
📅 तिथि: [14/06/25]
📝 प्रमुख बिंदु (हाइलाइट):
🔹 प्रदेश अध्यक्ष लखन सागर की अनुसंसा पर हुआ चयन
🔹 रायपुर जिला अध्यक्ष गोपी सेंद्रे द्वारा की गई घोषणा
🔹 समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की सर्वसम्मति से मिला समर्थन
🔹 बैसाखू सागर को दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर समाज में खुशी की लहर

📄 विस्तार से समाचार:
छत्तीसगढ़ प्रदेश घासी घसिया समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देते हुए, प्रदेश अध्यक्ष लखन सागर जी की अनुसंसा पर रायपुर जिला अध्यक्ष गोपी सेंद्रे जी के द्वारा बैसाखू सागर जी को पुनः बीरगांव इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह नियुक्ति समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सर्वसम्मति से की गई, जिससे समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है। बैसाखू सागर के पिछले कार्यकाल में समाजिक कार्यों और संगठन के विस्तार को लेकर उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी एक बार फिर सौंपी गई।
बैसाखू सागर ने इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पहले से भी अधिक निष्ठा और समर्पण के साथ समाज के लिए कार्य करेंगे।

🎙️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ से विशेष रिपोर्ट