प्रशासनिक फेरबदल: छत्तीसगढ़ शासन ने दिए कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

Blog
Spread the love

http://Chaupalnews.inप्रशासनिक फेरबदल: छत्तीसगढ़ शासन ने दिए कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ | दिनांक: 10 जून 2025

नवा रायपुर, अटल नगर – छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ नए विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

➡️ डॉ. रोहित यादव जी(IAS-2002)
वर्तमान में सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अध्यक्ष, CSPGCL एवं CSPDCL हैं। उन्हें अब पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

➡️ श्री अविनाश चंपावत जी (IAS-2003)
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, साथ ही राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, भू-अभिलेख आयुक्त तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव हैं। अब उन्हें जन शिकायत निवारण विभाग का सचिव भी बनाया गया है।

➡️ श्री अंकित आनंद जी (IAS-2006)
जो कि योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव हैं – अब उन्हें वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग का सचिव पद भी सौंपा गया है।

➡️ श्री हिमशिखर गुप्ता जी(IAS-2007)
खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा गृह एवं जेल विभाग के सचिव हैं। उन्हें श्रम विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, साथ ही वे श्रमायुक्त का कार्यभार भी संभालेंगे।

➡️ श्री चंदन कुमार जी (IAS-2011)
वित्त विभाग में विशेष सचिव और बजट संचालक हैं। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

➡️ श्री सौरभ कुमार जी (IAS-2009)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यमुक्त होने की तिथि से यह दायित्व श्री चंदन कुमार जी को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है। अन्य दायित्व यथावत रहेंगे।

📄 यह आदेश राज्यपाल के नाम पर श्री रजत कुमार जी सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया।


🖋️ चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
🧾 आप तक प्रशासनिक निर्णयों की स्पष्ट और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाते हुएhttp://Chaupal new in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *