स्व. श्रीमति लता गडकरी जी की पुण्य स्मृति में आयोजित हुई शोक सभा

Blog
Spread the love

चितवन वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवियों और नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
आज दिनांक 18 जून 2025, बुधवार, को रायपुर के टिकरापारा स्थित चितवन वृद्धाश्रम में स्वर्गीय श्रीमति लता गडकरी जी की पावन स्मृति में एक भावभीनी शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा लता गडकरी जी के सेवा-समर्पण और समाज के प्रति उनके त्यागपूर्ण योगदान को स्मरण करते हुए आयोजित की गई थी।

🙏 श्रद्धांजलि अर्पण और आत्मीय स्मृतियाँ

इस अवसर पर चितवन परिवार के प्रमुख श्री राजेश अग्रवाल जी ने स्वर्गीय गडकरी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा:

“लता जी का जीवन सच्चे अर्थों में सेवा, करुणा और श्रद्धा का प्रतीक रहा है। उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद को अपना धर्म समझा।”

सभा का संचालन कर रहे श्री अजय किरण अवस्थी जी ने भावुक शब्दों में कहा:

“लता जी सनातन धर्म की निष्ठावान साधिका थीं। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में भी हिंदू धर्म पर आस्था रखते हुए धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार की इच्छा व्यक्त की थी, जो उनके विश्वास की गहराई को दर्शाता है।”

👥 समाज सेवियों और नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति

शोक सभा में वृद्धाश्रम के स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और गणमान्य अतिथिगण शामिल हुए। सभी ने स्वर्गीय लता गडकरी जी के स्नेहिल, करुणामयी और सेवा-निष्ठ व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

🕉️ तेरह ब्राह्मणों को कराया गया भोजन, दी गई दक्षिणा

स्व. गडकरी जी की अंतिम इच्छा के अनुसार कार्यक्रम में तेरह ब्राह्मणों को भोजन कराया गया और उन्हें सम्मान पूर्वक दक्षिणा प्रदान की गई। उपस्थित लोगों ने इसे लता जी के धार्मिक संस्कारों और समाजिक मूल्यों के प्रति उनके समर्पण का उदाहरण बताया।

🌺 आभार और प्रेरणा के शब्द

चितवन परिवार की ओर से श्री प्रशांत पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा:

“लता जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। वे हमेशा निःस्वार्थ सेवा और समाज के लिए समर्पित रहीं। चितवन परिवार उनके सिद्धांतों को सदैव स्मरण रखेगा और उसी पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।”

🌼 शांति प्रार्थना और समापन

सभा का समापन स्व. लता गडकरी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर किया गया। उपस्थित सभी जनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


http://Chaupalnews.inयह समाचार चौपाल न्यूज इन रायपुर द्वारा सामाजिक श्रद्धांजलि भाव से प्रकाशित किया गया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *