
रायपुर, छत्तीसगढ़: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आगामी दीक्षांत समारोह में 268 पी.एचडी. विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इस खास अवसर पर 16 स्वर्ण, 18 रजत और 4 कांस्य पदक मेधावी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इसके अलावा, 818 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर और पी.एचडी. ऑनर्स प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विशेष अकादमिक परिधान होंगे। छात्रों को ऑफ-व्हाइट या कोसे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनना होगा, जबकि छात्राओं को ऑफ-व्हाइट या कोसे रंग की साड़ी पहननी होगी। समारोह के दौरान अतिथियों को भी कोसे रंग का जैकेट पहनने के लिए कहा गया है।
इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रबन्ध मंडल, विद्या परिषद और प्रशासनिक परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और विभागाध्यक्ष भी समारोह में शामिल होंगे।