

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस चुनावी माहौल में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकला भोगल के नामांकन पर एक अहम मोड़ आया, जब पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर और पूर्व एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने उनके निवास पर पहुंचकर महत्वपूर्ण हस्तक्षेप किया।

साथ ही, अजीत कुकरेजा की पहल पर श्रीमती चंद्रकला भोगल ने अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती अर्जुमन ढेबर के समर्थन में खड़े होने का फैसला किया। इससे कांग्रेस के पक्ष में एक बड़ा राजनीतिक मोड़ आया और चुनावी हलचल तेज हो गई।
यह घटनाक्रम राजनीतिक दृष्टि से अहम है क्योंकि इससे न केवल कांग्रेस और भाजपा के बीच की तकरार में नई दिशा मिली है, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन बदलने से क्षेत्रीय चुनावी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं।