छत्तीसगढ़ चेम्बर का ऐतिहासिक विस्तार80 से अधिक व्यापारियों को मंत्री पद की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष सतीश थाेरानी ने दी नई टीम को मंजूरी

Blog
Spread the love

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी घोषितhttp://Chaupal new in

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थाेरानी रानी ने 80 से अधिक व्यापारियों और उद्योगपतियों को मंत्री पद से नवाजा

रायपुर, 31 मई 2025 | चौपाल न्यूज इन

छत्तीसगढ़ के व्यापार और उद्योग जगत को नई दिशा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपनी कार्यकारिणी का भव्य विस्तार किया है। इस ऐतिहासिक कदम की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश धौरानी ने की। उन्होंने प्रदेशभर के 80 से अधिक प्रतिष्ठित और सक्रिय व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को चेम्बर में ‘मंत्री’ पद पर मनोनीत किया है।


📌 व्यापारिक नेतृत्व को मिला नया बल

इस विस्तार का उद्देश्य राज्य में व्यापारिक हितों की रक्षा, कारोबारी माहौल को और अधिक सुदृढ़ बनाना, उद्योगों को सहयोग देना और शासन-प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर व्यापारिक नीतियों को प्रभावी रूप देना है। श्री थोरानी ने कहा कि यह टीम प्रदेश के प्रत्येक व्यवसायी की आवाज बनेगी और हर स्तर पर सहयोग हेतु तत्पर रहेगी।


🏅 ये हैं नवनियुक्त मंत्री – जिनके अनुभव से सजेगा प्रदेश का व्यापारिक भविष्य

निम्नलिखित व्यापारी व उद्योगपति मंत्री पद से अलंकृत किए गए हैं:

श्री आकाश डुढानी, श्री आलोक शर्मा, श्री आलोक शुक्ला, श्री अमनप्रीत सिंह आनंद, श्री अमित अग्रवाल, श्री अमित जैन, श्री अग्रित पाल, श्री अरुण कुकरेजा, श्री आशिष वासवानी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री बजरंग अग्रवाल, श्री भगवान दास साधवानी (सोनू), श्री भरत प्रधनानी, श्री चंद विशाल भूरा, श्री देवेन्द्र कुमार सोनी, श्री धनेश मटलानी, श्री धवल पटेल (मेघपारा), श्री दिनेश कुमार शादिजा, श्री दौलत परयानी, श्री गौतम मित्तल, श्री गौतम रेलवानी, श्री गुरुजीत सिंह सलूजा, श्री गुरनेश पाल सिंह हस, श्री हिमांशु वर्मा, श्री जितेन्द्र गोलाछा, श्री जितेन्द्र जैन, श्री कमल शर्मा, श्री करण मदनानी, श्री किशोर बुधनानी, श्री किशोर कुमार नारवानी, श्री लोकेश साहू, श्री महेश जेठानी, श्री मनिदर सिंह सलूजा, श्री मनीष अग्रवाल, श्री मनीष कुमार दरिरा, श्री मनीष मोटवानी, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज लछयानी, श्री मयंक त्रिपाठी, श्री मूलचंद खत्री, श्री मुकेश पटेल, श्री निखिल एम झवेरी, श्री निलेश जैन (साखला), श्री नितेश अग्रवाल, श्री पंकज छेजवानी, श्री पंकज जैन, श्री पंकज सुराना, श्री पराग शाह, श्री पवन कुमार सोनी, श्री प्रकाश महेश्वरी, श्री प्रथम बाफना, श्री प्रवीण पटेल, श्री प्रेम प्रकाश मध्यान, श्री राधे किशन जैन, श्री राहुल खूबबंदानी, श्री राज बेदी, श्री राजा बजाज, श्री राजीव जैन, श्री राजेन्द्र पारेख, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राकेश राधवानी, श्री रमेश अग्रवाल (रिक), श्री रमेश मंधान, श्री रमेश पारेख, श्री रवि तेजवानी, श्री रितेश वाधवा, श्री सतीश बागडी, श्री शैलेष बैद, श्री शंकर पिंजानी, श्री अमित चावला, श्री सुमीत गुप्ता, श्री सुनील शुक्ला, श्री सुनील वाधवा, श्री सुरेश मंगलानी, श्री तरुण कोचर, श्री ठाकुर दास तुल्ला, श्री वैभव सिंगदेव, श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री विजय कुमार मोटवानी, श्री विनोद पाहवा, श्री संदीप मेधानी, श्री राजकुमार निखवाणी।


📣 प्रदेश अध्यक्ष का बयान

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थाेरानी रानी ने चौपाल न्यूज से बातचीत में कहा:

“यह कार्यकारिणी व्यापारिक हितों की रक्षा के साथ-साथ उद्योगों को हरसंभव सहयोग देगी। हमारा प्रयास होगा कि शासन और व्यापारियों के बीच सेतु का कार्य करते हुए नई योजनाओं व नीति निर्माण में सक्रिय योगदान दें।”


📞 संपर्क हेतु

सतीश थोरानी
प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
मो.: 9300000060


📍 यह खबर चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़ के पोर्टल पर प्रकाशित की गई है। प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों की हर खबर पढ़ते रहें – www.chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *