📍 स्थान: धरसीवा, रायपुर | 📅 तिथि: 31 मई 2025 🖋️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन | संपादन: सुरेन्द्र यादव, मुख्य संपादकhttp://Chaupal new in
धरसीवा में आज का दिन प्रशासनिक क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण लेकर आया जब नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र चंद्राकर जी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अमले से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि श्री चंद्राकर जी केवल एक अधिकारी नहीं, अपितु लोगों के दिलों में बसने वाले सेवाभावी शख्सियत हैं।
मुख्य अतिथि और उपस्थित अधिकारीगण:
श्री नंदकुमार चौबे जी– SDM रायपुर
श्री बाबूलाल कुर्रे जी– तहसीलदार, धरसींवा
श्री संदीप राजपूत जी– नायब तहसीलदार, धरसींवा
जंघेल जी सारागांव के नायब तहसीलदार
श्री रामप्रकाश साहू जी – तहसील अध्यक्ष, पटवारी संघ धरसींवा
श्री दिलीप नायक, श्री जितेंद्र पटेल, श्री सोनवानी, श्री बलराम ध्रुव, श्री राजाराम पोटाई देवेन्द्र कर्ष– प्रशासनिक पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि
SDM श्री नंदकुमार चौबे का प्रेरणादायक संबोधन
“राजेन्द्र चंद्राकर जी की कार्यशैली, उनकी सरलता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को प्रशासन हमेशा याद रखेगा। वे अपने कार्यकाल में एक मिसाल बने हैं।“
राजेन्द्र चंद्राकर जी का उद्बोधन
अपने विदाई भाषण में भावुक स्वर में उन्होंने कहा:
“धरसींवा की जनता से जो अपनापन मिला, वह जीवन भर याद रहेगा। सेवा काल में जनसंपर्क, समाधान और सहयोग मेरी प्राथमिकता रही। आज मैं संतुष्ट हूँ कि मैंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से किया।“
सम्मान एवं विदाई
कार्यक्रम में श्री चंद्राकर जी को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। साथी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गले लगाकर विदाई दी, जिससे पूरा माहौल भावुक हो उठा।
📸 कार्यक्रम की विशेष झलकियां और वीडियो कवरेज के लिए विज़िट करें: 🌐 www.chaupalnews.in