छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में श्री आलोक शर्मा हुए मनोनीत – मंत्री पद की सौंपी गई जिम्मेदारी

Blog
Spread the love

रायपुर, 30 मई 2025 | चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

चौपाल न्यूज इनhttp://Chaupal new in

छत्तीसगढ़ की व्यापारिक दुनिया से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायपुर (C.C.C.I.) ने आज अपने संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त करते हुए श्री आलोक शर्मा, मे. मारुती फर्नीचर, रायपुरा चौक, महादेव घाट रोड, को आगामी मंत्री पद के लिए वर्ष 2025 से 2028 तक के कार्यकाल हेतु मनोनीत किया है।

इस नियुक्ति की घोषणा सी.सी.सी.आई. क्रमांक 1304/2025-26 दिनांक 30/05/2025 को की गई, जिसमें अध्यक्ष श्री सतीश थाेरानी , महामंत्री श्री अजय भसीन एवं कोपाध्यक्ष श्री निकेश बरडिया के हस्ताक्षरित पत्र द्वारा श्री शर्मा को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का यह कदम प्रदेश के व्यापारिक विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। संगठन को उम्मीद है कि श्री आलोक शर्मा के सक्रिय नेतृत्व में चेम्बर और अधिक सशक्त होगा एवं प्रदेश के व्यवसायियों और उद्यमियों को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

“विकसित व्यापार का आधार – चेम्बर परिवार” के संकल्प के साथ कार्यरत यह संस्था लगातार प्रदेश के व्यावसायिक हितों को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है।


🎉 बधाई संदेशों की बौछार

👉 Awaaz Foundation NGO की ओर से सचिन, प्रदीप, सयुश, पंकज एवं आयुष ने श्री आलोक शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
👉 चौपाल परिवार की ओर से संस्थापक अध्यक्ष श्री प्रशान्त पांडे जी, नारी चौपाल अध्यक्ष डॉ. आरती उपाध्याय जी, गौरव दुबे, कान्हा ठाकुर, लीला साहू, मंजू साहू, निक्की, शिफा, सोनम, कविता तिवारी, अर्चना शर्मा, मनोज ठाकुर एवं डॉ. शैलेन्द्र रात्रे ने बधाई प्रेषित की।

🗞️ चौपाल न्यूज इन रायपुर के प्रधान संपादक श्री सुरेन्द्र यादव ने श्री आलोक शर्मा को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


📌 चौपाल न्यूज इन परिवार की ओर से श्री आलोक शर्मा को एक सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *