डिजिटल तकनीक और स्मार्ट क्लास पर मिला प्रशिक्षण
शिक्षकों ने कार्यशाला को बताया ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक

चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़ | आरंग – समोदा
🗓️ दिनांक: 31 मई 2025http://Chaupalnews.in
समोदा कर्मा विद्यालय में शिक्षकों के लिए स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला आयोजित
डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल, शिक्षकों ने सीखी स्मार्ट तकनीकों की बारीकियां
आरंग (समोदा): नगर पंचायत समोदा अंतर्गत स्थित कर्मा विद्यालय समोदा में दिनांक 31 मई को शिक्षकों के लिए एक दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था —
➡️ शिक्षकों को डिजिटल तकनीक में दक्ष बनाना
➡️ शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम तकनीकी बदलावों से उन्हें अवगत कराना।

विशेषज्ञों ने दिए आधुनिक तकनीकों के गुर
इस अवसर पर डिजिटल टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञ
🧑💼 अमित साहू एवं
🧑💼 देवप्रकाश साहू
ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपने व्यावहारिक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि —
“आज के दौर में शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों का तकनीकी रूप से सक्षम होना अनिवार्य हो गया है।”
उन्होंने डिजिटल टूल्स, स्मार्ट क्लासरूम तकनीक, और ऑनलाइन शिक्षण विधियों की जानकारी देकर शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा।

प्रधानाचार्य ने बताया इसे शिक्षकों के लिए लाभकारी
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर श्री नंदकुमार साहू ने कार्यशाला को सफल बताते हुए कहा कि —
“इस तरह की तकनीकी कार्यशालाएं शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होती हैं।”
उन्होंने सभी वक्ताओं और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही सराहनीय
इस कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकगण पूर्ण उत्साह से सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से —
👩🏫 श्रीमती नम्रता देवागन
👩🏫 पूजा साहू
👨🏫 हितेषकुमार साहू
👨🏫 सोमनाथ साहू
👩🏫 टिकेश्वरी मानिकपुरी
👩🏫 ज्योति साहू
👩🏫 इंदु साहू
👩🔬 केयर टेकर – श्रीमती रानू साहू एवं श्रीमती सुनयना साहू
उपस्थित रहीं।
सभी शिक्षकों ने इस सत्र को “अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और समयानुकूल” बताया।

📌 रिपोर्ट – चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)http://Chaupal new in
✍️ मुख्य संपादक – सुरेन्द्र यादव
📍 “जहाँ बात गाँव की, वहीं बात चौपाल की”