
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
📍 रायपुर/31 मई 2025 ::
रायपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारतीय खाद्य निगम (FCI) की छत्तीसगढ़ राज्य परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह समिति उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है।
यह नियुक्ति संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना और पूर्व निर्धारित प्रक्रियाओं के अंतर्गत की गई है। नई जिम्मेदारी उन्हें तत्काल प्रभाव से सौंपी गई है।
🌾 FCI राज्य परामर्शदात्री समिति का कार्य:
FCI की राज्य परामर्शदात्री समिति का गठन राज्यों में खाद्य भंडारण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अनाज की आपूर्ति और किसानों से खरीदी जैसे मुद्दों पर सुझाव देने और निगरानी करने के लिए किया जाता है। अध्यक्ष के तौर पर बृजमोहन अग्रवाल इन सभी विषयों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
🎙️ राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया:
इस नियुक्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल के अनुभव और सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपना एक सटीक निर्णय माना जा रहा है।
📌 चौपाल न्यूज इन का विश्लेषण:
छत्तीसगढ़ में खाद्य वितरण और सार्वजनिक हित के मुद्दों पर असर डालने वाली यह भूमिका, राज्य में नीतिगत निर्णयों में भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल की भागीदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाएगी।
🖊️ रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुर
📞 Chief Editor – सुरेन्द्र यादव
चौपाल न्यूज इन आपके साथ, हर ख़बर में, हर समय।