
चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़)
🗓 विशेष रिपोर्ट | शिक्षा | छात्र संवादhttp://Chaupalnews.in
शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के 2016 बैच का मिलन समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न
रायपुर। वर्षों बाद जब पुराने साथी आमने-सामने मिले तो माहौल में भावनाओं की गर्माहट और हंसी-ठिठोली का अनोखा संगम देखने को मिला। शिक्षा महाविद्यालय रायपुर के बी.एड. सत्र 2016 के छात्रों का भव्य मिलन समारोह राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित हुआ।
“अरे तू कितना मोटा हो गया”, “तेरी आदत तो अब भी वैसी ही है”, “तुम नहीं सुधरे”, “सेवानिवृत्त हो गए?”, “पर अब भी जवान लगते हो!” — जैसे चुटीले संवादों के बीच जब साथी गले मिले, तो एक अनोखी ऊर्जा पूरे माहौल में भर गई।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा और संस्कार के साथ
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, सर्व धर्म प्रार्थना, राष्ट्र गीत, कविता पाठ, और प्रेरणा गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात बी.एड. कॉलेज के समय की विभिन्न गतिविधियों की झलकियों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
पूर्व छात्र-छात्राओं ने मंच पर आकर कॉलेज के संस्मरण, अनुभव, और अपने करियर की यात्रा साझा की। सभी ने बी.एड. के दिनों को याद करते हुए उन पलों को फिर से जीने का प्रयास किया।
समाज और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प
कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि केवल भावनात्मक मिलन तक सीमित न रहकर, प्रतिभागियों ने समाज, पर्यावरण एवं शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर गंभीर संवाद और परिचर्चा भी की। सभी साथियों ने भविष्य में सामूहिक रूप से शिक्षा और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया।

सम्मान और उपलब्धियों का सम्मानजनक मंच
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी पदोन्नति सूची में चयनित मोहित वर्मा और पुनाराम वर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं, सेवानिवृत्त व्याख्याता सुनील नायक एवं प्रधान पाठक अवध राम वर्मा का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
आयोजन का संयोजन और सहभागिता
इस सफल आयोजन के संयोजक अवध राम वर्मा एवं सुनील नायक रहे, जिन्होंने बताया कि इतने लंबे समय बाद मिलना सभी के लिए भावुक और अविस्मरणीय रहा। कई साथियों की आंखें खुशी के आंसुओं से छलक उठीं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेखा बावरिया, सेवक राम, दुखित राम साहू, बबीता गांगने, यमुना साहनी, हेमलता साहू, उमेश चौधरी, दिलीप मरकाम, नीता सिंह, वर्षा, धर्मराज साहू, अंजू सिंह, वंदना काले, ज्योत्सना श्रावने सहित अन्य कई साथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने समूह चित्र खिंचवाया और भविष्य में पुनः मिलन की योजना बनाने की इच्छा जताई।

✍️ प्रेषक:
ओंकार प्रसाद वर्मा
(प्रधान पाठक)
📌 प्रस्तुति: चौपाल न्यूज इन, रायपुरhttp://Chaupal new in