चौपाल न्यूज, रायपुर छत्तीसगढ़ – बिरगांव राम प्रभु श्री राम जी की कृपा से यह भव्य आयोजनआज, दिनांक 21/01/2025, मंगलवार को रायपुर छत्तीसगढ़ के बिरगांव में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित की । रैली का आरंभ बंजारी माता मंदिर से होते हुवे उरकुरा चौक हनुमानजी मंदिर, व्यास तालाब बुधवारी बजार हनुमान मंदिर,माता कर्मा चौक उरला तक गया। रैली का समय 3:00 बजे से निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही सैकडो की संख्या में राम भक्त भव्य बाइक रैली आयोजन को, प्रभु श्री राम जी कृपा से सफ़ल रहा ओर कल दिनांक 22/01/2025, बुधवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा बंजारी माता मंदिर में 1:00 बजे से प्रारंभ होगा।सम्पूर्ण आयोजन का उद्देश्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भक्तों को एकजुट करना और प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करना है।आप सभी को इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सादर आमंत्रित किया जाता है।स्थान: बंजारी मंदिर🙏🛕🙏 जय श्री राम 🙏🛕🙏 chaupalnews.in

