केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 202 करोड़ स्वीकृत, छत्तीसगढ़ में बनेगा छह कामकाजी महिला छात्रावास

Blog
Spread the love

chaupalnews.inरायपुर, 25 फरवरी 2025:
छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सस्ते आवास की व्यवस्था के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता योजना (Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25) के तहत इन शहरों में छह कामकाजी महिला छात्रावासों के निर्माण के लिए 202 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

छात्रावासों का निर्माण कार्य:

  • रायपुर: तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर महिला छात्रावासों का निर्माण होगा। साथ ही भैंसथान में 223 सीटर छात्रावास की भी स्वीकृति दी गई है।
  • बिलासपुर: तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर छात्रावास बनाए जाएंगे।
  • नया रायपुर: अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा 1000 सीटर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का आभार:
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की व्यवस्था हेतु भारत सरकार द्वारा मुहैया कराई गई राशि पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को अपने कार्यस्थल के नजदीक सस्ते और सुरक्षित आवास मिलेंगे।

उपमुख्यमंत्री का बयान:
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि इस योजना की मंजूरी से राज्य की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय का स्वागत किया और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

स्वीकृत राशि का विवरण:

  • नया रायपुर: 1000 सीटर महिला छात्रावास के लिए 103 करोड़ 22 लाख रुपए
  • रायपुर:
    • तेलीबांधा में 250 सीटर छात्रावास: 15 करोड़ 10 लाख रुपए
    • टाटीबंध में 250 सीटर छात्रावास: 15 करोड़ 5 लाख रुपए
    • भैंसथान में 223 सीटर छात्रावास: 17 करोड़ 23 लाख रुपए
  • बिलासपुर:
    • तिफरा में 224 सीटर छात्रावास: 26 करोड़ 15 लाख रुपए
    • सिरगिट्टी में 224 सीटर छात्रावास: 25 करोड़ 25 लाख रुपए

इस योजना से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और सस्ते आवास का सपना साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *