रायपुर सावन के पहले रविवार पर भक्ति का महापर्व रुद्राभिषेक, भस्म आरती, दुग्ध व जलाभिषेक से गूंजा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का श्रृंगार, गूंजे हर-हर महादेव के जय घोष

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर, छत्तीसगढ़http://Chaupalnews.in
धार्मिक श्रद्धा और भक्ति का भव्य संगम


रुद्राभिषेक, भस्म आरती, दुग्ध व जलाभिषेक से गूंजा भोलेनाथ का धाम

सावन के पहले रविवार को श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजन आयोजन

भक्तों ने भोलेनाथ का किया दिव्य श्रृंगार, गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष

रायपुर, 13 जुलाई 2025। सावन माह के प्रथम रविवार को राजधानी रायपुर स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर, सरजू बांधा मुक्तिधाम मुख्य द्वार के पास भक्ति और आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। प्रातः 9:00 बजे से भगवान भोलेनाथ के दिव्य रुद्राभिषेक, भस्म आरती, दुग्ध अभिषेक एवं जलाभिषेक का भव्य आयोजन किया गया।

पूरे विधि-विधान से सम्पन्न यह पूजन कार्यक्रम पं. लक्ष्मी नारायण शर्मा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भाग लिया। मंदिर परिसर मंत्रोच्चारण और “हर हर महादेव” की गूंज से भक्तिमय हो गया।

इस भव्य आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती लता संजय चंद्राकर उपस्थित रहीं।

🔸 विशेष उपस्थिति में शामिल रहे—

कृष्ण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष माधव लाल यादव,
श्रीमती संगीता यादव, सचिव गोवर्धन झंवर, रेखा झंवर, संजय चंद्राकर,
राजू वर्मा, ममता वर्मा, उपेंद्र करवा, युवराज सिंह राजपूत, ऋषि लोया,
श्रीमती मीना यादव, श्रीमती कलावती शुक्ला, संगीता यादव,
रामेश्वरनाथ यादव, राजा धनगर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से विशेष रहा, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है। सावन में भोलेनाथ के पूजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और श्रद्धालुओं ने शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।


http://Chaupalnews.inरिपोर्ट:
चौपाल न्यूज इन, रायपुर छत्तीसगढ़
सौजन्य: कृष्ण मित्र फाउंडेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *