
चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
रायपुर, 2 मई 2025: रायपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम टेमरी का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। गांव में फैले हैजा संक्रमण को लेकर उन्होंने पीड़ितों के समुचित इलाज की जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया।
श्री यदु ने मौके पर ही रायपुर कलेक्टर महोदय से बात कर तत्काल पानी टैंकर की व्यवस्था करवाई ताकि दूषित जल से हो रही बीमारी को रोका जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और सभी प्रभावित परिवारों को समय पर चिकित्सा सहायता मिले।

उन्होंने कहा कि, “जनता की सेवा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य संकट के समय त्वरित निर्णय और संवेदनशीलता ही असली नेतृत्व है।”
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।