
चौपाल न्यूज इन, रायपुर (छत्तीसगढ़) | आरंग-समोदा
कुसमुंद में शहादत दिवस के रूप में मनाई गई भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि
http://Chaupalnews.inनगर पंचायत समोदा के अंतर्गत ग्राम कुसमुंद में स्थित बस स्टैंड के राजीव गांधी चौक में भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में राजीव जी के दूरदृष्टि, साहसिक निर्णयों और भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर करने की भूमिका को रेखांकित किया।
राजीव गांधी जी का विज़न: डिजिटल भारत की नींव रखने वाला नेतृत्व
- जब देश तकनीक से अनजान था, तब राजीव गांधी ने डिजिटल भारत का सपना देखा।
- 18 वर्ष की आयु में युवाओं को मतदान का अधिकार देकर उन्होंने देश की युवा शक्ति में अपना विश्वास जताया।
- पंचायती राज प्रणाली के माध्यम से लोकतंत्र को जड़ों तक पहुँचाया और गांवों को सशक्त बनाया।
- उनके नेतृत्व में कंप्यूटर, टेलीकॉम और शिक्षा के क्षेत्र में देश ने नई दिशा प्राप्त की।
आज भी जिंदा है राजीव जी का सपना
राजीव जी केवल अतीत नहीं, बल्कि हमारा वर्तमान और भविष्य भी हैं। उनका सपना आज हर उस भारतवासी की आँखों में ज़िंदा है, जो एक सशक्त, शिक्षित और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना चाहता है। उनकी शहादत को कोटिशः नमन।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन:
- श्रीमती वैशालनी साहू, वार्ड पार्षद
- श्री ईश्वर प्रसाद साहू, चूरामन दास, तोमन लाल साहू
- सियाराम साहू, महेश निषाद, नानुक निषाद
- राधेश्याम सेन, गैदराम साहू, दुर्गेश साहू
- योगेंद्र साहू, सेवक साहू, प्रेमलाल सेन
- अशोक साहू, बाबूलाल साहू, हेमचंद निषाद, मंजू निषाद
- एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।