सिंदूर का बदला: भारत ने आतंक के अड्डों को राख कर दिया!

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

रायपुर | 7 मई 2025 | चौपाल न्यूज इन ब्यूरो

शहीदों की चिताओं से जो अग्नि उठी थी, वो अब दुश्मनों की बर्बादी बन चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर—यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किए गए वार का जवाब था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर के दिनेश मिरानिया समेत 12 निर्दोष यात्रियों की कुर्बानी का बदला भारतीय सेना ने ऐसा लिया कि पाकिस्तान अब तक सिहर रहा है।

रात के अंधेरे में गूंजी प्रतिशोध की गरज

6 मई की रात 1:30 बजे भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। मिशन का नाम रखा गया—ऑपरेशन सिंदूर, एक ऐसा नाम जो भारत की परंपरा, वीरता और मातृत्व के प्रतीक ‘सिंदूर’ से जुड़ता है। यह उन माँओं के सिंदूर का सम्मान था, जिन्होंने अपने बेटों को देश के लिए कुर्बान कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर की प्रमुख उपलब्धियां:

  • 9 आतंकी ठिकाने तबाह, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप शामिल थे
  • 40 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें कई मोस्ट वांटेड शामिल
  • पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान, PoK के सैन्य शिविरों में भगदड़
  • भारतीय सेना के एक भी जवान को नुकसान नहीं, ऑपरेशन रहा 100% सफल

छत्तीसगढ़ की मिट्टी का बदला पूरा

रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया, जो अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गए थे, को आतंकियों ने उनकी बेटी के सामने गोली मार दी थी। उनका बलिदान हर छत्तीसगढ़वासी के हृदय में आग बनकर धधक रहा था। ऑपरेशन सिंदूर उस आग का उत्तर था—एक चिंगारी, जिसने आतंकी अड्डों को राख कर दिया।

नेताओं की प्रतिक्रियाएं:

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय: “यह केवल बदला नहीं, संदेश है – अब भारत सहन नहीं करेगा। जय हिंद।”
  • वित्त मंत्री ओपी चौधरी: “रायपुर के बेटे दिनेश की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई। आतंक का खात्मा तय है।”
  • डिप्टी सीएम विजय शर्मा: “यह नया भारत है, जो शहीदों के खून की हर बूँद का हिसाब रखता है।”

पाकिस्तान में मची भगदड़

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में कई क्षेत्रों में इमरजेंसी लगाई गई, एयरस्पेस बंद किया गया, और आतंकी गुटों के नेताओं ने स्थान बदलना शुरू कर दिया। अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी भारत की इस सर्जिकल कार्रवाई को एक “मास्टरस्ट्रोक” बता रहा है।


चौपाल न्यूज इन, भारत की इस गौरवशाली विजय को शहीदों को समर्पित करता है।
भारत माता की जय। वंदे मातरम्।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *