

चौपाल न्यूज, रायपुर (छत्तीसगढ़) Chaupalnews.in– आरंग ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी के सरपंच अशोक बंजारे जी जनपद पंचायत आरंग के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने
आरंग के ग्राम पंचायत बहानाकाड़ी के सरपंच, श्री अशोक बंजारे जी, को दूसरी बार सरपंच के पद पर निर्वाचित होने पर चौपाल न्यूज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाती हैं।
इसके साथ ही, श्री बंजारे जी को आरंग जनपद पंचायत सरपंच संघ आरंग का अध्यक्ष बनने पर भी ढेर सारी बधाईयाँ मिल रही हैं। उनके इस नए पद से यह विश्वास जताया जा रहा है कि क्षेत्र में विकास की गति और अधिक तेज़ होगी।
“विकास को गति, सबका साथ सबका प्रयास” की दिशा में, अशोक बंजारे जी अपने नेतृत्व में नए निर्वाचित सरपंचों को पूरी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। चौपाल न्यूज की ओर से इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी जाती हैं और विकास की नई दिशा में प्रगति की कामना की जाती है।
चौपाल न्यूज की ओर से बधाई और शुभकामनाएं
अशोक बंजारे मित्र मंडली एवं सरपंच संघ की ओर से भी शुभकामनाएं