
एसपी चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
रायपुर | चौपाल न्यूज
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौरवपूर्ण खबर सामने आई है। रायपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) भावना गुप्ता ने केरल के कोच्चि में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस टेबल टेनिस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर राज्य और विभाग का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता देशभर की पुलिस इकाइयों के बीच आयोजित की जाती है, जिसमें भावना गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।

खेल और सेवा दोनों में अव्वल
एसपी भावना गुप्ता न केवल प्रशासनिक क्षमता में कुशल हैं, बल्कि खेल के मैदान पर भी उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा है। टेबल टेनिस जैसे तेज़ गति वाले खेल में गोल्ड जीतना, उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि “ड्यूटी के साथ खेल को संतुलित करना चुनौतीपूर्ण जरूर होता है, लेकिन जब लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।”
पुलिस विभाग में खुशी की लहर
उनकी इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय सहित पूरे राज्य में खुशी की लहर है। कई वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें बधाई देते हुए यह कहा कि भावना गुप्ता राज्य की महिला अधिकारियों के लिए एक प्रेरणा हैं।
महिलाओं के लिए बनीं आदर्श
एक ओर जहां भावना गुप्ता पुलिस विभाग में अनुशासन और नेतृत्व का परिचय देती हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी खुद को साबित कर दिखाया है। उनका यह योगदान महिलाओं और युवाओं को नई दिशा दिखाने वाला है।
चौपाल न्यूज की विशेष रिपोर्ट | संपर्क करें: editor@adminchaupalnews-in