ग्राम पंचायत रीवा में वर्षों से व्याप्त जल संकट चरम पर, विवाह टूटने तक की नौबत — वतन चन्द्राकर ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

आरंग/रायपुर।
रायपुर जिले की ग्राम पंचायत रीवा इस समय भीषण पेयजल संकट का सामना कर रही है। ग्रामीणों को वर्षों से गर्मियों में पानी के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने बुधवार को जिलाधीश एवं जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


मुख्य बिंदु:

  • ग्राम पंचायत रीवा की जनसंख्या 5000 से अधिक, फिर भी ग्रीष्मकाल में पानी की गंभीर समस्या।
  • 60 एकड़ का तालाब गांव में मौजूद, लेकिन पानी उपयोगी नहीं — सिस्टम विफल।
  • विवाह टूटने तक की घटना, कारण: पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं।
  • प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में 5 ठोस सुझाव — स्थायी समाधान की मांग।

विस्तार से समाचार:

ग्राम पंचायत रीवा, जो रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र के अंतर्गत आती है, आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सबसे चिंताजनक समस्या है हर वर्ष गर्मी में पेयजल संकट, जो अब इतना गंभीर हो चुका है कि सामाजिक समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।

जिला पंचायत सदस्य वतन चन्द्राकर ने बताया कि गांव में 60 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तृत एक बड़ा तालाब है, लेकिन उसका पानी ग्रामीण उपयोग के लायक नहीं है। वैज्ञानिक तरीके से गहरीकरण व स्वच्छता के अभाव में यह जलस्रोत व्यर्थ साबित हो रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं और बच्चे रोज़ाना कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हैं। हाल ही में एक विवाह सिर्फ इसलिए टूट गया क्योंकि वधू पक्ष ने गांव में पानी की सुविधा न होने के कारण रिश्ता तोड़ दिया।


ज्ञापन में वतन चन्द्राकर ने दिए ये 5 समाधान:

  1. तालाब का वैज्ञानिक गहरीकरण कर स्थायी जल संग्रहण सुनिश्चित किया जाए।
  2. जल को शुद्ध कर बोरिंग व मोटरपंप के ज़रिए हर घर तक पहुंचाया जाए।
  3. जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन नेटवर्क और घरेलू नल कनेक्शन की व्यवस्था।
  4. वर्षा जल संग्रहण हेतु सामूहिक टांके व छोटे रिजर्वायर का निर्माण।
  5. जब तक स्थायी समाधान न हो, टैंकर से नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

प्रशासन से मांग

श्री चन्द्राकर ने ज्ञापन में आग्रह किया है कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण समस्या को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके और उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा हो।


रिपोर्ट: चौपाल न्यूज़ इन, रायपुर

प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव http://Chaupalnews.in


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *