
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
उरला थाने में सौंपा गया ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद
रायपुर, छत्तीसगढ़ (बीरगांव):
फेसबुक पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले ने राजनीतिक हलकों में उबाल ला दिया है। इस घटना के विरोध में बीरगांव युवा कांग्रेस ने उरला थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

फेसबुक आईडी www.facebook.com/sanjesh.vyasiahan से राजेश व्यास नामक व्यक्ति द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कांग्रेस नेतृत्व का अपमान बताया।
प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व किया:
- बैसाखु सागर – अध्यक्ष, युवा कांग्रेस बीरगांव
प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जो ज्ञापन देने पहुंचे:
- मुकेश तिवारी – पूर्व पार्षद एवं सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी
- रितेश सिंह – पार्षद
- अनन्दमोहन सिंह यादव – पार्षद
- कोमल साहू, जगमोहन साहू, आदित्य सोनी, ज्वाला – युवा नेता
- विकाश वर्मा, अनिल दास, धनेश दास जी, परवेश पांडे, जीत निर्मलकर, आकाश कुरे – सक्रिय युवा कार्यकर्ता
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद:
सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और शांतिपूर्वक थानेदार को साक्ष्यों सहित ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेहरू और सोनिया गांधी जैसे नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोगों पर यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे और आंदोलन होगा। उन्होंने प्रशासन से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की मांग की।
युवा कांग्रेस की मांग:
- राजेश व्यास के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री को हटाया जाए।
- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी प्रणाली लागू की जाए।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। युवा कांग्रेस ने चेताया कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।