ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा समर कैम्प का उद्घाटन, बच्चों को मिला आत्मविकास का संदेशस्थान: विश्व शांति भवन, चौबे कॉलोनी, रायपुर तारीख: 2 मई 2025

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज़ इन | रायपुर, छत्तीसगढ़

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारंभ आज विश्व शांति भवन, चौबे कॉलोनी, रायपुर में किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वर्णिका शर्मा, अध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है। ज़रूरत है उसे पहचानकर सही दिशा में आगे बढ़ने की।” उन्होंने प्रेरणादायक उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों में शिवाजी, सुभाष चंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई जैसे गुण विकसित हो सकते हैं—बस वादों के पक्के और संकल्पबद्ध बनना ज़रूरी है।

भूपेन्द्र सवन्नी, अध्यक्ष, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने समर कैम्प में दी जा रही शिक्षा को गंभीरता से लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, “ब्रह्माकुमारी संस्थान सेवा और समर्पण के साथ बच्चों के भविष्य को संवार रहा है। यहाँ जो सिखाया जा रहा है वह जीवनभर साथ देगा।”

विजय खंडेलवाल, जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप सौभाग्यशाली हैं कि इस उच्च आदर्शों वाले संस्थान से जुड़ रहे हैं। अच्छे इंसान बनें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।”

रायपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि यह कैम्प केवल ज्ञान का नहीं बल्कि संस्कारों का पाठशाला है। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार छोटे पौधों में संस्कार रोपना आसान होता है, उसी प्रकार बच्चों में अच्छे संस्कारों को आज ही बोया जाना चाहिए।”

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सिमरन दीदी ने जानकारी दी कि चौबे कॉलोनी में यह समर कैम्प पिछले सत्रह वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का विकास करना है। उन्होंने कहा, “सुंदरता मेहनत, मधुरता और मुस्कुराहट में होती है।”

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी दीक्षा दीदी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *