मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गजरथ यात्रा’ का किया शुभारंभ

Blog
Spread the love

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ‘गजरथ यात्रा’ का किया शुभारंभ

मानव-हाथी द्वंद रोकने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल

रायपुर। चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupalnews.inअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर के रणजीता स्टेडियम परिसर में ‘गजरथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह यात्रा छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी संघर्ष को रोकने, वन्यजीवों की सुरक्षा और समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई अभिनव पहल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “मानव और हाथियों के बीच टकराव की घटनाओं को रोकने के लिए समुदाय की भागीदारी और जागरूकता बेहद ज़रूरी है। ‘गजरथ यात्रा’ इस दिशा में एक सशक्त माध्यम बनेगी जो गांव-गांव जाकर हाथियों के व्यवहार, बचाव के उपाय और सह-अस्तित्व का संदेश देगी।”

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वन विभाग के समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने में सराहनीय योगदान दिया है।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मुख्यमंत्री श्री साय ने स्टेडियम परिसर में सिंदूर का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं, जो हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि जलवायु संतुलन और जैव विविधता के लिए भी जरूरी हैं।”

शैक्षिक सामग्री का विमोचन

मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा तैयार एक लघु फिल्म और पुस्तिका का विमोचन भी किया जिसमें हाथियों से जुड़ी सावधानियों, उनके व्यवहार को समझने और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई है। यह सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों और पंचायतों में वितरित की जाएगी।

सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘गजरथ यात्रा’ राज्य सरकार की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सतत विकास, वन्यजीव संरक्षण और जन-सहभागिता से एक सुरक्षित और हरित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वन विभाग की टीम और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

उपस्थित विशिष्टजन

इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, योग आयोग अध्यक्ष श्री रूप नारायण सिन्हा, पूर्व सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव, पद्मश्री श्री जागेश्वर यादव, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष श्री शंभूनाथ चक्रवर्ती, सन्निर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र, नागरिक और योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: चौपाल न्यूज इन, रायपुरhttp://Chaupal new in
– सच्ची, सकारात्मक और समाज से जुड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *