

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.inभक्त माता कर्मा जी की जयंती पर कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति का भव्य कार्यक्रम
रायपुर, 25 मार्च 2025: भक्त माता कर्मा जी की जयंती के अवसर पर आज कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर द्वारा अपने कार्यालीन परिसर में एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्त माता कर्मा जी की छाया पृष्ठ आरती का विमोचन समिति के संरक्षकों के करकमलों से किया गया।
विमोचन में सम्मिलित प्रमुख व्यक्ति: विमोचन समारोह में समिति के संरक्षक श्री सुकृत लाल साव, श्री रामायण प्रसाद साहू, श्री गौरीशंकर साहू, डॉ. कृष्णा कुमार साहू, श्री उमाशंकर साहू, श्री अजय साहू और श्री अमित कुमार साहू जी ने मुख्य भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का आयोजन : कार्यक्रम के दौरान भक्त माता कर्मा जी की पूजा अर्चना की गई, जिसमें उनके जीवन पर संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण किया गया और समिति के सभी सदस्यो को माननीय अध्यक्षा महोदय श्री जगदीश प्रसाद साहू जी द्वारा विमोचित छाया पृष्ठ की प्रति दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन: कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री जगदीश प्रसाद साहू जी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री आशीष साहू जी ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में माननीय उपाध्यक्ष महोदय श्री राजेंद्र कुमार साहू जी के मार्गदर्शन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समिति का उद्देश्य: इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भक्त माता कर्मा जी के योगदान को सम्मानित करना और समाज के बीच उनके जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को साझा करना था। इस कार्यक्रम ने समाज के सदस्यों को एकजुट किया और समाज कल्याण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
समिति की ओर से संदेश: कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति के सचिव श्री आशीष साहू ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज की एकजुटता बढ़ती है और हम सब मिलकर समाज की भलाई के लिए काम कर सकते हैं।
सम्पर्क: आशीष साहू
सचिव, कन्नौजिया साहू समाज जन कल्याण समिति, रायपुर
मोबाइल: 94255 48289