
चौपाल न्यूज इन, रायपुरhttp://Chaupalnews.in
📍 स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़
🗓️ तारीख: 02 जून 2025
✍️ मुख्य संपादक: सुरेन्द्र यादव
राज्यपाल श्री डेका से छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने की सौजन्य भेंट
रायपुर। http://Chaupalnews.inछत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट के दौरान उन्होंने राज्य में पारंपरिक केश शिल्प से जुड़े शिल्पकारों के कल्याण और उनके प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल श्री डेका ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को संजोने में केश शिल्प की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस पारंपरिक कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने सुश्री मोना सेन के प्रयासों की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भेंट के दौरान राज्य में केश शिल्पकारों के लिए चल रही योजनाओं, उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
📢 अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें – चौपाल न्यूज इन, रायपुरhttp://Chaupal new in
🖊️ रिपोर्ट: सुरेन्द्र यादव, मुख्य संपादक