
छत्तीसगढ़ में नियमों को दरकिनार कर टोल वसूली – कुम्हारी टोल प्लाज़ा को लेकर गडकरी से हुई अहम चर्चा
चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़
🗓 दिनांक – 2 जून 2025http://Chaupal new in
🔷 मुख्य बिंदु (Highlights):
- 🚧 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल प्लाज़ा नहीं होने चाहिए – संसद में गडकरी का बयान
- 🚨 कुम्हारी टोल प्लाज़ा में सालों से हो रही अवैध वसूली
- 🤝 पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने की नागपुर में नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात
- 📜 मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, नियम उल्लंघन के सबूत पेश
- ✅ केंद्रीय मंत्री का आश्वासन – “बहुत जल्द बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाज़ा”
📰 विस्तृत रिपोर्ट:
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में वर्षों से जारी टोल टैक्स वसूली को लेकर जनता का आक्रोश अब केंद्र सरकार के दरवाज़े तक पहुंच गया है। कुम्हारी टोल प्लाज़ा, जो रायपुर और दुर्ग के बीच स्थित है, नियमों के खिलाफ काम कर रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वयं संसद में यह कहा था कि 60 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाज़ा नहीं चल सकते, बावजूद इसके यह टोल अभी भी सक्रिय है।
इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने नागपुर स्थित गडकरी जी के निवास पर मुलाकात की और टोल प्लाज़ा को बंद कराने की मांग को लेकर विस्तार से चर्चा की।
विकास उपाध्याय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अवैध टोल वसूली और नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि कुम्हारी टोल सहित कई अन्य टोल प्लाज़ा 60 किमी के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
गडकरी जी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि “बहुत जल्द कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद कर दिया जाएगा।”
विकास उपाध्याय लंबे समय से इस टोल के खिलाफ लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने कई बार इस मुद्दे को मीडिया, प्रशासन और जनता के समक्ष उठाया है। अब जब केंद्रीय मंत्री ने खुद इस मामले को संज्ञान में लिया है, तो रायपुर-दुर्ग के नागरिकों को जल्द राहत मिलने की संभावना है।
📌 रिपोर्टर: चौपाल न्यूज इन डिजिटल डेस्क
🖊️ संपादन: सुरेन्द्र यादव, मुख्य संपादक
🌐 www.chaupalnewsin.com