

रायपुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से लिया संकल्प, महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों ने रणनीति पर की चर्चा
रायपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में नगर निगम रायपुर के आगामी चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी, महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीप्ति दुबे जी और 70 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया। पार्टी की रणनीति पर भी गहन चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं जैसे श्री सुबोध हरितवाल, श्री गिरीश दुबे, श्री सत्यनारायण शर्मा और पूर्व महापौर श्री प्रमोद दुबे समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में सभी नेताओं ने इस चुनाव में पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर जोर दिया। आगामी चुनाव को लेकर पार्टी का मुख्य उद्देश्य है, सभी वार्डों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करना और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना।
“नगरीय निकाय चुनाव 2025: कार्यकर्ताओं की गारंटी, एक साल छत्तीसगढ़ बदहाल, विष्णु का कुशासन पर रणनीति चर्Chaupalnews.in

