
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ Chaupalnews.in
रायपुर: यातायात पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 1 जनवरी से 30 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी इसके अंतर्गत बाईक रैली, शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु आज जिला प्रशासन द्वारा वक्ता मंच को सम्मानित किया गया।
यातायात सड़क सुरक्षा 2025 सम्मान समारोह में रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर, डीएसपी गुरजीत सिंह, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, कमलेश कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, राजकुमार साहू, कृपा शंकर सरोज, योगेश वर्मा, पवन थापा सहित पुलिस और यातायात विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
वक्ता मंच की ओर से संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला एवं सहसचिव हेमलाल पटेल ने यह सम्मान ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा इस वर्ष सारे कार्यक्रमों में भागीदारी करते हुए स्वतंत्र रूप से 10 शिक्षण संस्थानों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस सम्मान हेतु टीम वक्ता मंच के सभी साथियों को बधाई दी और कहा कि मंच द्वारा समाज सापेक्ष गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निरंतर जारी रखी जाएगी।
राजेश पराते
अध्यक्ष