रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की सौजन्य भेंट, राज्यीय विकास पर हुई अहम चर्चा

Blog
Spread the love

रायपुर: चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर, 29 मई 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की। यह भेंट न केवल दो पड़ोसी राज्यों के सौहार्द को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, आपसी सहयोग एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई।

विकास और सहयोग पर केंद्रित संवाद

मुख्यमंत्री श्री साय और मंत्री श्री विजयवर्गीय के बीच छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के साझा हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। चर्चा के केंद्र में विशेष रूप से शहरी विकास, अधोसंरचना विस्तार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषय शामिल रहे। दोनों नेताओं ने परस्पर सहयोग से विकास के नए आयाम तलाशने की सहमति जताई।

परंपरा और सम्मान के साथ स्वागत

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने अतिथि मंत्री श्री विजयवर्गीय का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति का प्रतीक शॉल एवं नंदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। यह परंपरा छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक गरिमा को दर्शाती है।

उपस्थिति में रहे अन्य विशिष्टजन

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव एवं छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज भी उपस्थित थे। इन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से यह मुलाकात और अधिक महत्वपूर्ण बन गई।


चौपाल न्यूज इन, रायपुर हमेशा आपके लिए लाता है सटीक, विश्वसनीय और प्रभावशाली खबरें।

✍️ रिपोर्ट: सुरेन्द्र यादव, चीफ एडिटर
📍 चौपाल न्यूज इन | रायपुर, छत्तीसगढ़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *