
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ http://Chaupal new in
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित नायक ने कहा— “छात्रों के भविष्य निर्माण में शिक्षक निभाते हैं अहम भूमिका”
चौपाल न्यूज इन रायपुर, 28 अप्रैल 2025।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरैना, रायपुर में आयोजित संकुल स्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ व्याख्याता श्री सुनील नायक एवं व्याख्याता श्री अजय साव का भावभीना सम्मान किया गया। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने शिक्षक की भूमिका को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार बताया।
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री श्री यशवंत सिंह वर्मा ने कहा कि एक शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन में नैतिकता, राष्ट्रभक्ति और संस्कारों के बीज बोता है, जो उन्हें सफल नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय विद्यालयों में उच्च योग्यता एवं प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक चयनित होते हैं, जो समर्पण भाव से छात्रों को सफलता के उच्च शिखर तक पहुँचाते हैं।

38 वर्षों की शिक्षकीय यात्रा का अनुभव साझा करते हुए
सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री सुनील नायक ने कहा कि 38 वर्षों के सेवाकाल में यह अनुभव किया कि छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार शिक्षण प्रदान करने से उनका अधिकतम विकास संभव है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के लिए सबसे बड़ी संतुष्टि तब होती है जब वह छात्रों के समक्ष उच्च आदर्श प्रस्तुत कर उन्हें प्रेरणा प्रदान करे।
विशिष्ट अतिथियों की शुभकामनाएँ
समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य श्रीमती अर्चना चौबे ने कहा कि सुनील नायक जी ने अपने शिक्षकीय जीवन में न केवल उत्कृष्ट शिक्षण कार्य किया, बल्कि शिक्षक संघ के विभिन्न दायित्वों का भी सफलता से निर्वहन किया। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरोज चंद्राकर ने विद्यालय परिवार की ओर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए भविष्य में भी राष्ट्रहित में सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।
उपस्थित गणमान्य एवं शिक्षकगण
कार्यक्रम में गोविंद प्रसाद सोनी, लेमन ठाकुर, बाबूलाल पटेल, मनोज बारीक, शैल चंद्रवंशी, रामलाल पटेल, संगीता मिश्रा, रितु वैष्णव, विजय भारती पटेल, सुषमा कंवर, श्वेता यास्मीन, ममता वर्मा, चित्रलेखा नेताम, जितेंद्र सिन्हा, मोहित वर्मा, राहुल वर्मा, चंद्रभूषण शुक्ला, आरती पांडेय, संजीव बल्लाल, सरिता त्रिपाठी, सविता श्रीवास्तव, जया मिश्रा, संध्या देशपांडे, प्रज्ञा झा, संदीप नेताम, विद्या नायडू, कोमल सिंहा, देवाशीष भोई, निक्की चौरसिया, लक्ष्मी पटेल, मंजू नेताम, ज्योति शिंदे, पूजा ठाकुर, संदीप चंद्राकर, उत्तम पांडे, छोटे लाल, अंकिता तिवारी, कुसुम सोनी, गंगा नायक, तृप्ति साव सहित संकुल के समस्त शिक्षकगण ससम्मान उपस्थित रहे।

मंच संचालन
कार्यक्रम का मंच संचालन गोविंद प्रसाद सोनी एवं विजया भारती पटेल द्वारा किया गया।
चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ हर खबर पर नजर चौपाल न्यूज इन