रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब पर चला बुलडोजर, 80,000 लीटर शराब नष्ट

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़

http://Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन
रायपुर | 26 अप्रैल 2025

चौपाल न्यूज इन न्यूज विस्तार से
रायपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी समेत रायपुर रेंज के तीन जिलों — रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया। इस अभियान के तहत करीब 80,000 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने हाल ही में चलाए गए विशेष अभियान में अवैध देशी और विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। कोर्ट के आदेश और प्रशासन की निगरानी में इन जब्त सामग्रियों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। रायपुर जिले में अकेले 33,532 लीटर शराब नष्ट की गई।

कार्रवाई के दौरान रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG), जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी एकत्र हुए थे।

पुलिस अधीकारियों का बयान:
रायपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया, “अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर और आसपास के इलाकों को नशा मुक्त बनाना हमारा संकल्प है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”

पुलिस की अपील:
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब से संबंधित जानकारी मिलती है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


मुख्य बातें (Highlights):

  • रायपुर रेंज में लगभग 80,000 लीटर अवैध शराब नष्ट।
  • बाजार कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये
  • रायपुर जिले में अकेले 33,532 लीटर शराब पर चला बुलडोजर।
  • पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान जारी।
  • नागरिकों से अवैध कारोबार की सूचना देने की अपील।

संबंधित खबरें (Related News):


“चौपाल न्यूज: नशामुक्त समाज की ओर एक सशक्त कदम”


“रायपुर पुलिस ने बुलडोजर से नष्ट की अवैध शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *