आतंकवाद के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, व्यास तालाब चौक पर किया पुतला दहन

Blog
Spread the love

http://Chaupalnews.inचौपाल न्यूज इन| रायपुर, छत्तीसगढ़ – बिरगांव
आज रायपुर के बिरगांव स्थित व्यास तालाब चौक पर मां बंजारी भाजपा मंडल और बिरगांव मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आतंकवाद को देश की अखंडता के लिए गंभीर खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण, महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

  • रमेश सिंह ठाकुर जी – भाजपा शहर जिला अध्यक्ष
  • ओमप्रकाश साहू जी – नेता प्रतिपक्ष
  • भागीरथी यादव जी – मंडल अध्यक्ष, मां बंजारी मंडल
  • ज्ञानेश्वरी मिर्झा जी – पार्षद
  • अकबर अली जी, एवज देवांगन जी, केहरु साहू जी, योगेश साहू, पिंकु गुप्ता जी, हरिशंकर मिश्रा जी, मालिक राम साहू जी, पुनाराम साहू जी, डेविड साहू जी, नरसिंह निषाद जी, शांति साहू जी, विकाश शर्मा जी, केशू चंद्राकर जी, नारद देवांगन जी, बिसत साहू जी, मासूम अली जी, शुभम पाण्डे जी, तेज साहू जी, सुनील साहू जी, मोनू भाई, जय देवांगन जी, अवनीश विश्वकर्मा जी, अवनीश गिरी जी, आशीष द्विवेदी जी, बबलू शर्मा जी, यशवंत निर्मलकर जी, तुलेश साहू जी, योगेंद्र वर्मा जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महिला कार्यकर्ता:
उमा साहू, फुलमनी सोनवानी, भारती, कविता, शीतला साहू जी

अन्य उपस्थित कार्यकर्ता:
तोप सिंह जी, संजय भाई, मनोज निषाद, पावन साहू जी, कश्यप भाई, विकाश दुबे, हरीश भाई, अनुराग, रामकुमार साहू, संतोष राव, राजेंद्र साहू जी, नरेंद्र कुर्रे जी

इस प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की और देश की एकता व अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।


रायपुर, छत्तीसगढ़ में “चौपाल न्यूज” एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो राज्य की ताजा घटनाओं, सरकारी योजनाओं, और सामाजिक गतिविधियों पर केंद्रित समाचार प्रदान करता है। यह पोर्टल स्थानीय मुद्दों, शिक्षा, राजनीति, और सामाजिक कार्यक्रमों पर विस्तृत रिपोर्टिंग करता है।​प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव चौपाल न्यूज इन http://Chaupalnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *