चौपालन्यूज इन– बिरगांव में युवा कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, डिप्टी सीएम का पुतला फूंका

विस्तार चौपाल न्यूज इन – आपकी ज़मीन से जुड़ी खबरों का भरोसेमंद स्रोत
www.chaupalnews.in
- दुर्ग में राम नवमी के दिन बेटी से अनाचार की घटना से प्रदेश में आक्रोश
- बिरगांव में युवा कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका, इस्तीफे की उठी मांग
- प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी सहित कई नेता रहे मौजूद
- सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया प्रदर्शन में हिस्सा
http://Chaupal new inविस्तार से खबर:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राम नवमी के दिन एक बेटी के साथ हुए अमानवीय कृत्य ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इस घटना के खिलाफ आज रायपुर के बिरगांव में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल उठाए।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस नेता बेशाखु सागर ने किया। प्रदर्शनकारियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर उनका इस्तीफा माँगा। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा जी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, पूर्व पार्षद एवं जिला सचिव मुकेश तिवारी, पार्षद डिकेंद्र सिन्हा, जानू भार्गव, पूर्व एल्डर मेन धीवर, पार्षद प्रतिनिधि आशीष यादव समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा जी ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
“राम नवमी जैसे पवित्र दिन पर प्रदेश की बेटी के साथ घटी यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। अब सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी।”
युवा नेता बेशाखु सागर ने भी कहा, “प्रदेश की जनता डरी हुई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। यह प्रदर्शन केवल शुरुआत है, अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम और उग्र आंदोलन करेंगे।”
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसका संदेश साफ था – प्रदेश की जनता अब चुप नहीं बैठेगी।