रायपुर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की सद्भावना बाइक रैली का भव्य आयोजन, केंद्रीय अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

Blog
Spread the love

चौपाल न्यूज इन रायपुर http://Chaupal new in

रायपुर में आयोजित 13-14 अप्रैल के महाअधिवेशन के प्रचार हेतु निकाली गई रैली, युवाओं और महिलाओं की रही उल्लेखनीय भागीदारी


मुख्य बिंदु:

  • 79वें महाअधिवेशन की तैयारी को लेकर निकाली गई सद्भावना बाइक रैली
  • केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने मोवा खेल मैदान से रैली को रवाना किया
  • समाज में भाईचारा, संगठन की एकता और जागरूकता का संदेश
  • रैली इनडोर स्टेडियम रायपुर पहुंचकर सम्पन्न हुई
  • आगामी अधिवेशन में सीएम विष्णुदेव साय समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

चौपाल:

रायपुर। चौपाल न्यूज:
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज, छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 13 और 14 अप्रैल को इनडोर स्टेडियम, बूढ़ातालाब रायपुर में आयोजित होने वाले 79वें महाअधिवेशन के प्रचार-प्रसार हेतु रविवार को सद्भावना बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत मोवा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से की गई, जिसे समाज के केंद्रीय अध्यक्ष श्री खोड़स राम कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में समाज के सैकड़ों बाइक सवार, युवा, महिलाएं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए इनडोर स्टेडियम तक पहुंची। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सामाजिक चेतना, एकता, भाईचारा और संगठन की मजबूती को बढ़ावा देना था।

महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा और चंदखुरी राज के कार्यकारिणी सदस्य ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह रैली समाज को संगठित करने की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो महाअधिवेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

रैली से पूर्व आयोजित सभा में समाज के महान विचारक डॉ. खूबचंद बघेल और स्वामी आत्मानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष श्री खोड़स राम कश्यप ने कहा कि यह अधिवेशन समाज के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध होगा, जिसमें समाज से कुरीतियों को हटाना, नियमों में सुधार, छात्रवृत्ति वितरण, मेधावी छात्र सम्मान, अलंकरण समारोह, और आदर्श विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।

महाअधिवेशन में ये गणमान्य अतिथि होंगे शामिल:

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी
  • कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा जी
  • सांसद विजय बघेल जी, सुनील सोनी जी
  • पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी
  • विधायक धरमलाल कौशिक जी, अजय चंद्राकर जी राजेश मूणत जी
  • महापौर मीनल चौबे जी(रायपुर), अल्का बघमार जी (दुर्ग)
  • पूर्व सांसद छाया वर्माजी, किरणमयी नायक जी
  • पार्षदगण मनोज वर्मा, जयश्री नायक, आशु चंद्रवंशी, प्रदीप वर्मा

रैली के नेतृत्व में समाज के प्रमुख पदाधिकारी जगेश्वर बघेल (कोषाध्यक्ष), जगेश्वर वर्मा (रायपुर राज प्रधान), चंद्रकांत वर्मा (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), सरिता बघेल (केंद्रीय महिला अध्यक्ष) सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

इस रैली ने न सिर्फ समाज के उत्साह को प्रकट किया बल्कि आगामी महाअधिवेशन की सफलता की झलक भी दे दी।

रिपोर्ट: ओंकार प्रसाद वर्मा
कार्यकारिणी सदस्य, चंदखुरी राज


चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव

आपकी बात, आपके साथ — चौपाल न्यूज इन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *