छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का सामूहिक आदर्श विवाह 14 अप्रैल को

Blog
Spread the love

chaupalnews.in छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का सामूहिक आदर्श विवाह 14 अप्रैल को
———————————–

आरंग…चौपाल न्यूज रायपुर छत्तीसगढ़

           छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का महत्वपूर्ण बैठक भोला मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छात्रावास रायपुर में संपन्न हुआ।
           उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की आगामी दिनांक 13 एवं 14 अप्रैल को बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न होने वाली दो दिवसीय महाअधिवेशन एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार करने हेतु केंद्रीय कार्यकारिणी, केंद्रीय महिला कार्यकारिणी, केंद्रीय युवा कार्यकारिणी एवं रायपुर राज के कार्यकारिणी सदस्यगण बैठक में सम्मिलित हुए


           मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाज के युवा एवं महिला संगठन के द्वारा 10 अप्रैल को मोटर साइकिल रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाने के साथ ही इस महाअधिवेशन एवं सामूहिक आदर्श विवाह का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दो दिवसीय महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के समस्त 10 राज के पदाधिकारी, प्रदेश भर से समाज के हजारों स्वजातिय बंधुजन एवं अतिथिगण सम्मिलित होंगे। महाधिवेशन के प्रथम दिवस 13 अप्रैल को सर्वप्रथम समाज की ओर से भव्य कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इनडोर स्टेडियम रायपुर पहुंचेगी। तत्पश्चात समाज के प्रबुद्ध जन समाज को नई गति प्रदान करने हेतु अपना विचार एवं सुझाव रखेंगे। समाज में युवा एवं महिला वर्ग की ओर से दी जा रही समुचित भागीदारी एवं समाज के विशेष प्रतिभावान व्यक्तित्व को गौरव सम्मान के साथ ही प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा। द्वितीय दिवस 14 अप्रैल को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के योग्य युवक युवतियों का सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम का आयोजन समाज की ओर से पूर्णतः निशुल्क एवं विधि विधान से सम्पन्न किया जाएगा। ज्ञात हो कि यह सामूहिक आदर्श विवाह समाज की ओर से पूर्णता निशुल्क होगा। जिससे वैवाहिक संस्कार जैसे कार्यों में दिखावा एवं फिजूल खर्चों पर रोक लग सके। इस हेतु समाज की ओर से नियमित जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुनीत कार्य का समाज के लोगों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अब तक अनेकों जोड़ियों ने आदर्श विवाह हेतु समाज में पंजीयन करवा चुके हैं। इस बैठक में केंद्रीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद बघेल, केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल, केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, रायपुर राज प्रधान जागेश्वर वर्मा, रायपुर राज्य मंत्री बृजराज वर्मा, सचिव सुनील नायक, अन्नू कश्यप, मंजू धुरंधर, श्रद्धा नायक, संध्या वर्मा, आलोक टिकरिहा तुलसी वर्मा, साधना वर्मा ,सोहन वर्मा लोकेश वर्मा सहित इस बैठक में लगभग डेढ़ सौ पदाधिकारी उपस्थित हुए।

ओंकार प्रसाद वर्मा
कार्यकारणी सदस्य
म.कु.छ.स.चंदखुरी राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *