समोदा नगर पंचायत में श्री शिव महापुराण कथा में पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डाहरिया जी का आगमन, धार्मिक आयोजन में बढ़ी रौनक

Blog
Spread the love

chaupalnews.in रायपुर छत्तीसगढ़ समोदा नगर पंचायत

समोदा, रायपुर – नगर पंचायत समोदा के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डाहरिया जी ने भी भाग लिया और इस धार्मिक आयोजन में आशीर्वाद लिया। समस्त समोदावासियों द्वारा स्नेहिल आमंत्रण और ईश्वर की कृपा से आयोजित इस कथा में डॉ. डाहरिया का आगमन क्षेत्रवासियों के लिए एक विशेष अवसर बना।

कार्यक्रम के दौरान कथा प्रवक्ता, आचार्य श्रीयुत पं. श्री युवराज पाण्डेय जी द्वारा श्री शिव महापुराण की सुंदर वाचन की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से सुना। कथा के पश्चात, सभी भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उनके आशीर्वाद से सभी के कल्याण की कामना की।

इस धार्मिक अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित थे, जिनमें श्री वतन चंद्राकर जी – जिला पंचायत सदस्य, श्री सजल चंद्राकर जी – जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, श्री खिलेश देवांगन जी – पूर्व जनपद अध्यक्ष, श्री शरद गुप्ता जी – पार्षद, श्री खिलावन निषाद जी – पार्षद, श्री ईश्वर पटेल जी – पार्षद, श्री सूरज सोनकर जी – पार्षद, श्री पोषण साहू जी – पूर्व सरपंच, श्री शेखर साहू जी – सरपंच गुल्लू, श्री कुलदीप लोधी जी, श्री प्रणय बांसर जी, श्री मनीष जलछत्तरी जी, श्री घनश्याम साहू जी, श्री शिव साहू जी, श्री पूनम साहू जी और अन्य गणमान्य सदस्यगण शामिल थे।

समाज के विभिन्न वर्गों से आए इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया और स्थानीय लोगों के बीच आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया।

इस धार्मिक आयोजन ने क्षेत्रवासियों में एकता और सांप्रदायिक सद्भावना की भावना को भी प्रगाढ़ किया, जिससे यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी एक सकारात्मक पहल बनकर उभरा।
चौपाल न्यूज रायपुर छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *