

चौपाल न्यूज इन रायपुर छत्तीसगढ़ रायपुर पूर्व मंत्री सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल से की भेंटChaupalnews.in
रायपुर, छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज छत्तीसगढ़ के गौरव, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए नामित श्री विनोद कुमार शुक्ल से उनके शैलेन्द्र नगर स्थित निवास पर मुलाकात की और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री विनोद कुमार शुक्ल के साहित्यिक योगदान ने न केवल छत्तीसगढ़ को गर्वित किया है, बल्कि उनकी कृतियों ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनके रचनात्मक कार्यों ने भारतीय साहित्य को नई दिशा दी है और साहित्य प्रेमियों को गहरे विचारों में डुबोने का अवसर दिया है।
इस विशेष अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने श्री शुक्ल को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
साहित्य जगत के इस महान हस्ताक्षर पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण श्री नरेश सक्सेना द्वारा किया जा रहा है, जिसका साहित्य प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म साहित्य प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार साबित होगी।