रायपुर: अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी के बच्चों ने ढोलकल पर मलखंभ का अद्भुत प्रदर्शन किया छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी के बच्चों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है। 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित ढोलकल गणेश प्रतिमा के सामने इन बच्चों ने मलखंभ के अद्भुत करतब दिखाकर सबको हैरान कर दिया। यह स्थान इतना ऊंचा और खतरनाक है कि यहां ठीक से खड़ा होना भी मुश्किल होता है, लेकिन इन बच्चों ने अपनी बहुमूल्य मेहनत और अभ्यास से इस चुनौती को पार करते हुए मलखंभ का अद्वितीय प्रदर्शन किया।ढोलकल में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा स्थित है और वहां पहुंचना और खड़ा होना दोनों ही काफी कठिन है। इसके बावजूद, अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी के 10 बच्चों ने वहां मलखंभ के कठिन करतब दिखाकर इतिहास रच दिया। यह न केवल उनके शारीरिक कौशल का प्रदर्शन था, बल्कि उनकी मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी जीता जागता उदाहरण था।इन बच्चों का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी मुश्किल काम असंभव नहीं होता। मलखंभ के इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर हर कोई इन बच्चों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना कर रहा है।